सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बजरंग बाण कब और क्यों और किसे करना चाहिए?

बजरंग बाण कब और क्यों और किसे करना चाहिए? जब मुश्किल में हों प्राण, बजरंग बाण का पाठ पूरी श्रद्धा से करें। जब आप भयंकर मुसीबत से घिरे हो परेशानियों से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं सूझ रहा हो नौकरी में भयंकर मुश्किल हो, नौकरी छूट गई हो या छूटने वाली हो तंत्र मंत्र से किसी ने बाधा पहुंचाई हो संकट में कभी भी बजरंगबाण पढ़ सकते हैं , संकट से तुरंत मुक्ति दिलाता है बजरंगबाण अगर ऐसा है तो श्री हनुमान जी का सबसे शक्तिशाली बजरंग बाण आपकी सहायता कर सकता है। कहा जाता है कि जहां बजरंग बाण का पाठ किया जाता है, वहां हनुमान जी स्वयं आ जाते हैं। बजरंग बाण क्यों है अचूक ? पवनपुत्र श्री हनुमान जी श्रीराम के भक्त हैं। आप श्रीराम का नाम लें और हनुमान जी आपकी मदद के लिए न आएं ऐसा हो ही नहीं सकता नहीं सकता, क्योंकि बजरंग बाण में हनुमान जी के आराध्य प्रभु श्रीराम की सौगंध दिलाई गई है। इसलिए जब आप श्रीराम के नाम की सौगंध उठाएंगे तो हनुमान जी आपकी रक्षा करने जरुर आएंगे। बजरंग बाण में श्रीराम की सौगंध इन पंक्तियों में दिलाई गई है- भूत प्रेत पिशाच निसाचर। अगिन बेताल काल मारी मर, इन्हें मारु, तोहिं ...

कौन सा ऐसा राजा था जो अपने शरीर का मांस खाने के लिए स्वर्ग से धरती पर आता था। क्यों वह अपने ही शरीर का मांस खाता था। क्या स्वर्ग में खाने के लिए कुछ भी नहीं था जो वह धरती लोक में अपने ही शरीर के मांस को खाता था।

कौन सा ऐसा राजा था जो अपने शरीर का मांस खाने के लिए स्वर्ग से धरती पर आता था। क्यों वह अपने ही शरीर का मांस खाता था। क्या स्वर्ग में खाने के लिए कुछ भी नहीं था जो वह धरती लोक में अपने ही शरीर के मांस को खाता था।

भगवान श्री राम ने एक माला जो महा ऋषि अगस्त्य ने भगवान श्री राम को वन जाते वक्त दिया था उसे अपने छोटे पुत्र लव को दे दिया । उस बहुमूल्य कंकण को पहने लव भी अतिशय शोभित हुए। तब लव ने भी उस सम्बन्ध में अगस्त्यजी से पूछा कि, यह आप को कहाँ से प्राप्त हुआ था। तब अगस्त्यजी ने कहा- एक समय दण्डकारण्य में जब मैं एक सरोवर पर स्नान करने गया तो वहाँ स्नान, नित्यकर्म आदि कर लेने के पश्चात् मैं वहाँ अल्प-क्षण लिए बैठ गया। उसी समय कोई स्वर्गीय प्राणी सैकड़ों स्त्रियों को साथ


लिए एक विमान पर बैठा हुआ वहाँ आ उतरा । वह दिव्य मालाओं को धारण किए हुए दिव्य गन्धों से चर्चित था । उसके आते ही उस सरोवर से एक भयानक दूषित दुर्गन्धपूर्ण शव निकल कर उसके तट आ लगा। तब वह स्वर्गीय प्राणी अपने विमान से निकल कर उस शव के समीप जा पहुंचा और उसके मांस को सप्रेम भक्षण किया। फिर जल पी कर अपने विमान में जा बैठा। उसी क्षण वह शव भी उस सरोवर में डूब गया । तब मैं उस विमान के समीप चला गया और उससे पूछा कि, हे दिव्यस्वरूप वाले !



४९० आनन्द रामायण थोड़ी देर ठहरो और मेरी बात का उत्तर दे कर तब आकाशगामी होओ। तुम्हारे इस कार्य को देख कर मुझे इस बात का कौतूहल हो रहा है । तुम बतलाओ कि एक स्वर्गीय प्राणी हो कर तुम इस मुर्दे का मांस क्यों भक्षण करते हो ? तब मेरे इस प्रश्न को सुन कर उसने उत्तर दिया कि, हे ब्रह्मन् ! आप ने यह बड़ा उत्तम प्रश्न किया है। सुनिए, मैं अपना सम्पूर्ण वृत्तान्त कहता हूँ। पूर्वकाल की बात है । विदर्भ देश में सुदेव नाम के एक राजा थे । उनके श्वेत और सुरथ नाम के दो पुत्र थे। उनमें श्वेत मैं था । राज्य भी मेरे ही हाथ में था। उस जन्म में राज्यमद से मतवाला हो कर मैंने कोई दान नहीं किया । मैं सर्वदा पाप कर्म करता ही रहा। मेरे कोई सन्तान नहीं थी। इस कारण वृद्धावस्था में अपने छोटे भाई सुरथ को राज्यासन पर बैठा कर वन में तप करने चला गया। एक समय स्नान करने के लिए मैं सरोवर पर गया तो वहाँ स्नान करते-करते मैं जल में डूब गया और मेरे प्राण पखेरू उड़ गये। फिर मैं अपनी तपस्या के बल से स्वर्गलोग जा पहुँचा । तप के प्रभाव से मेरे लिए वहाँ और समस्त वस्तुएँ प्रस्तुत थीं, किन्तु भोजन की कोई सामग्री न थी। तब मैंने इन्द्र से पूछा कि, हे देवेन्द्र ! यहाँ मेरे भोग के योग्य और तो सब वस्तुएँ उपलब्ध हैं किन्तु भोजन के लिए कुछ दिखाई नहीं पड़ता है । कहिए, इस प्रकार मुझे क्या सुखानुभूति होगी? मेरी इन बातों को सुन कर मुस्कुराते हुए इन्द्र कहने लगे- तुमने राज्य-मद में भूतल पर कोई दान नहीं किया था । बिना दिए कुछ भी नहीं प्राप्त हुआ है। अतएव तुम प्रतिदिन विमान से जा कर उस मिष्टान्न से परिपुष्ठ शरीर का भक्षण किया करो । वह तुम्हारे आहार हेतु दीर्घकाल तक ज्यों का त्यों बना रहेगा और नष्ट नहीं होगा। इस प्रकार इन्द्र की बातें सुन कर मैंने पूछा कि, मुझे स्वर्ग का अन्न कैसे प्राप्त होगा? तब इन्द्र ने उत्तर दिया कि, अभी तो दण्डकारण्य मनुष्य-विहीन है । जब विन्ध्य-पर्वत की वृद्धि के अवरोधार्थ देवप्रार्थित श्रीअगस्त्यजी काशी को त्याग कर दण्डकारण्य को जायँगे, तब तुम इसी सरोवर में स्नान कर के अपना कंकण उस ऋषि को देना । कंकण के इस दान से तुम्हें स्वर्गीय अन्न की प्राप्ति होगी। इन्द्र की उस आज्ञा से ही मैं यहाँ आ कर इस मुर्दे का मांस भक्षण करता हूँ। इतने दिन हो गए, मुझे यहाँ कोई दृष्टि में नहीं आया। 


आज आप ही दृष्टि आए हैं । मुझे ऐसा ज्ञात होता है कि, आप अगस्त्य ऋषि हैं । आज आप के दर्शन कर मैं निष्पाप हो गया ।अब कृपा कर आप मेरे इस कंकण को स्वीकार कीजिये। अगस्त्यजी ने कहा- इस प्रकार कह कर उस स्वर्गीय प्राणी ने अपने कंकण उतार कर हमें दे दिए और प्रसन्नतापूर्वक विमानारूढ़ हो स्वर्गगामी हुआ । तब से वह शव उस सरोवर में कभी नहीं उतराया । मैं भी स्वर्ग के दिव्य अन्न पाने लगा । हे लव! जिस कंकण को मैंने दण्डकारण्य में पाया था, उसे रामचन्द्र को दिया था। उसी को रामचन्द्रजी ने आज तुम्हें दिया है । इस तरह यह कथा यहीं समाप्त होती है ज्यादा जानकारी के लिए अध्यात्म गुरु यूट्यूब चैनल जरूर देखें।

🙏🙏अस्तु जय श्री राम 🙏🙏

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

क्यों हुआ था दशरथ और शुक्रचार्य का युद्ध| देवासुर संग्राम कब हुआ था| दशरथ ने कैकेयी क्या वरदान दिया

संक्षिप्त कथा- अध्याय - १० (दशरथ द्वारा कैकेयी को वर प्रदान सतयुग का समय चल रहा था असुरों का राजा वृपपर्वा अद्भुत पराक्रमी उसने शुक्राचार्य द्वारा वृष्टिबंध नामक प्रयोग कराया । (ऐसा था। प्रयोग कि जिससे वर्षा नहीं होती, सूखा-अकाल पड़ जाता है) । १ । उन्होंने मन में गर्व करते हुए मेघों को आकृष्ट किया। इससे वारह वर्षों तक अनावृष्टि (वर्षा का अभाव ) हो गयी। इससे सव पीड़ित हुए | २ | गायें, ब्राह्मण आदि सव प्रजा अपार दुःख को प्राप्त हुई । यज्ञ-याग सब बन्द हो गये और हाहाकार मच गया | ३ | तव इन्द्र ने वृषपर्वा के साथ बहुत दिन युद्ध किया । परन्तु वह महाबली असुर जीता नहीं गया; क्योंकि उसके मस्तक पर शुक्राचार्य का ( वरद ) हस्त था । ४ । ( तदनन्तर ) ब्रह्मा ने इन्द्र से कहा - वह ( वृषपर्वा ) तुमसे नहीं जीता जा सकत्ता | यदि दशरथ को बुला लाओ, तो वह दानव पराजित हो जायगा । ५ । तब अयोध्या में आकर इन्द्र ने दशरथ राजा से याचना ( विनती) की । तब अजनन्दन दशरथ तैयार होकर युद्ध करने के लिए चले । ६ । तब कैकेयी ने कहा कि मुझे साथ ले चलो, मुझे युद्ध देखना है, मैं देखूंगी कि तुम्हारा कैसा बल है, पराक्रम कैसा है, ( यु...

क्यों किया था रावण के कौशल्या का हरण/ राजा दशरथ का विवाह/ राम की माता कौशल्या का हरण/ Adhyatm Guru

क्यों किया था रावण के कौशल्या का हरण/ राजा दशरथ का विवाह/ राम की माता कौशल्या का हरण/ Adhyatm Guru त्रेतायुग की बात जब रावण ने सभी राजाओं को जीत लिया तब उसे कोई लड़ाई करने वाला नहीं मिल रहा था तब वह ब्रम्हा जी से अपनी मौत के बारे पूछने गया था ब्रम्हा जी ने रावण से कहा कि तुम्हारी मृत्यु एक मनुष्य के हाथों होगी और उसका जन्म रघुकुल में होगा उस राजा का नाम दशरथ है उसका विवाह होने वाला है और इधर महाराज अज ने राजा दशरथ का कौशल्या के साथ  विवाह आयोजित किया था, इससे अजराज को बहुत आनन्द हो रहा था । विवाह-दिवस के वीच सात दिन बाकी हैं।  तब नारद ने आकर महाराज अज से एक बात कही राजन सुनो। मैं एक बात कहता हूँ - तुम्हारे घर में बड़ा विघ्न  होने वाला है | राक्षस रावण लंका का राजा है । वह दुर्बुद्धि  राक्षस दशरथ की हत्या करेगा । ऐसी बात मैंने वहाँ जान ली और इस बात को बताने के लिए यहाँ छिप कर (चुपचाप) आ गया । इसलिए मन में विचार कर उसकी रक्षा करो, अपने पुत्र को किसी गुप्त स्थान पर रखो। ऐसा कहकर नारद चले गये, तो अज राजा चिन्तातुर हुए । वर और वधू को हलदी उबटन आदि लगायी गयी और सोचा कि कन्य...

धनुष यज्ञ में महाराज दशरथ जी को बुलाया क्यों नहीं गया था ?| Why was Maharaj Dasaratha not invited in the bow yagya?

  धनुष यज्ञ में महाराज दशरथ जी को बुलाया क्यों नहीं गया था ? चक्रवर्ती सम्राट महाराज दशरथ जी का न जाना अथवा जनक जी द्वारा उन्हें आमंत्रित न करना कम आश्चर्य की बात नहीं। इस सम्बन्ध में कुछ लोगों का कहना है कि महाराज दशरथ को इसलिए नहीं बुलाया गया था क्यों कि उन्हें श्रवणकुमार को मारने से हत्या लगी थी। परन्तु यह तर्क सर्वथा भ्रामक और तथ्य से परे है, क्यों कि महाराज दशरथ जी के द्वारा श्रवणकुमार का वध रामजन्म से भी पहले हुआ था और उनकी इस हत्या के पाप को (जिससे कि दशरथ का सम्पूर्ण शरीर काला पड़ गया था) महर्षि वसिष्ठ जी के पुत्र वामदेव के द्वारा तीन बार राम-राम कहलाकर दूर करा दी गयी थी और ये ब्रह्महत्या के मुक्त हो चुके थे। इसलिए न बुलाये जाने के कारण में यह वात तर्क की कसौटी पर खरी नहीं उतरती। दूसरा कारण जिसके माध्यम से मैं इस भ्रम का निराकरण प्रस्तुत करना चाहता हूँ, पूज्य पितामह द्वारा प्राप्त प्रसाद स्वरूप है जो निम्ववत् है। एक राजा थे,जिनके एक ही सन्तान (पुत्र) थी। राजा ने बड़ी धूम-धाम से उसका विवाह किया परन्तु विवाहोपरान्त उस लड़के की बुद्धि पता नहीं क्यों राममय हो गयी और वह घर-बार छ...