संक्षिप्त कथा- अध्याय - १० (दशरथ द्वारा कैकेयी को वर प्रदान
सतयुग का समय चल रहा था असुरों का राजा वृपपर्वा अद्भुत पराक्रमी उसने शुक्राचार्य द्वारा वृष्टिबंध नामक प्रयोग कराया । (ऐसा था। प्रयोग कि जिससे वर्षा नहीं होती, सूखा-अकाल पड़ जाता है) । १ । उन्होंने मन में गर्व करते हुए मेघों को आकृष्ट किया। इससे वारह वर्षों तक अनावृष्टि (वर्षा का अभाव ) हो गयी। इससे सव पीड़ित हुए | २ | गायें, ब्राह्मण आदि सव प्रजा अपार दुःख को प्राप्त हुई । यज्ञ-याग सब बन्द हो गये और हाहाकार मच गया | ३ | तव इन्द्र ने वृषपर्वा के साथ बहुत दिन युद्ध किया । परन्तु वह महाबली असुर जीता नहीं गया; क्योंकि उसके मस्तक पर शुक्राचार्य का ( वरद ) हस्त था । ४ । ( तदनन्तर ) ब्रह्मा ने इन्द्र से कहा - वह ( वृषपर्वा ) तुमसे नहीं जीता जा सकत्ता | यदि दशरथ को बुला लाओ, तो वह दानव पराजित हो जायगा । ५ । तब अयोध्या में आकर इन्द्र ने दशरथ राजा से याचना ( विनती) की । तब अजनन्दन दशरथ तैयार होकर युद्ध करने के लिए चले । ६ । तब कैकेयी ने कहा कि मुझे साथ ले चलो, मुझे युद्ध देखना है, मैं देखूंगी कि तुम्हारा कैसा बल है, पराक्रम कैसा है, ( युद्ध - शास्त्र) विद्या कैसी शुद्ध है । ७ । राजा ( दशरथ ) कैकेयी को लेकर रथ में बैठे और वहाँ से चले । बृहस्पति आदि सब देवों की तरह इन्द्र भी उनके साथ आये ।८ । उस समय समुद्र के पार जाकर वे युद्ध करने लगे । दशरथ राजा ने वृषपर्वा के साथ घोर युद्ध किया । ९ । उस समय भीषण युद्ध हुआ और ( उसमें) उन्होंने अनगिनत असुरों को मार डाला | राजा वृषपर्वा को सैन्य सहित प्राणों के अन्त तक लाये ( अर्थात् उन्हें मार डाला ) | १० | तब वृषपर्वा का पक्ष लेकर शुक्राचार्य । । आये ।
शुक्राचार्य और दशरथ का युद्ध
कुछ असुरों की सेना, जो शेष थी, सव साथ में लें आये । ११ । तब असुरों के गुरु ( शुक्राचार्य ) ने मंत्र पढ़कर असंख्य बाण चलाये । दशरथ राजा ने बाण चलाकर उस समय उन्हें काट डाला । १२ । बाद में शुक्राचार्य को राजा ने व्याकुल कर दिया । तब ब्राह्मणश्रेष्ठ ( शुक्राचार्य ) को बहुत क्रोध आया। वे मानते हैं मैं राजा को अभी मारता हूँ ( मार डालूँगा ) । १३ । तदनन्तर असुरों के गुरु ने वेग से पाँच बड़े वाण चलाये । और उस समय दशरथ के रथ को बारह धनुष दूर हटा दिया । १४ । दशरथ के रथ का धुरा टूट गया, ( जिससे वह ) रथ ज़मीन में धँस गया | तब कैकेयी ने अपना हाथ राजा
डालकर उससे ( उसके आधार पर ) रथ को खड़ा रक्खा । १५ । यह नहीं जानते थे कि ( इस ) अवला ( स्त्री ) का ऐसा बल है । वे तो युद्ध में तल्लीन हुए । उनके सामने कोई खड़ा नहीं रह पाता । १६ । राजा दशरथ ने कहा – ' यदि अब मैं इस ब्राह्मण को मार डालूँ, तो (मुझे) ब्रह्महत्या का पाप लगेगा , । उन्होंने मन में ऐसा विचार किया । १७ । और बाद में तीक्ष्ण बाण चलाकर उन्होंने ( उनके ) मस्तक पर से मुकुट को उड़ा दिया । तब शुक्राचार्य सचमुच युद्ध छोड़कर वहाँ से चले गये । १८ । उस समय जय-जयकार हो गया । देव बहुत हर्प-विभोर गये । निश्चय ही अयोध्यापति दशरथ ने शत्रु का संहार कर जय प्राप्त की । १९ । राजा ने कैकेयी को सामने देखा तो वे विस्मित हो गये । उन्होने रथ के पहिये में धुरे के स्थान पर रानी का हाथ देखा । २० । अजनन्दन दशरथ प्रसन्न होकर बोले –' वरदान माँगो, वरदान माँगो । तुमने मुझे रण में सफलता दिलायी और मेरे मान ( प्रतिष्ठा ) की रक्षा की । २१ । इसलिए जो इच्छा हो, सो माँग लो । मैं तुमको आज दो वर देता हूँ । ( इसपर ) रानी ने कहा- 'जव मुझे ' काम पड़े ( आवश्यकता होगी) तो मैं माँगूँगी ' । २२ । राजा का ( से ) अभिवचन लेकर रानी मन में आनन्दित हो गयी । देवों ने जय-जयकार किया । इस प्रकार राजा दशरथ विजयी हुए । २३ । इन्द्र ने. ( राजा दशरथ को, बहुत आभूषण और अनुपम सुन्दर वस्त्र दिये । उस समय वृहस्पति ने दशरथ को आशीर्वाद दिया । २४ । फिर इन्द्र ने पूछा राजन्, तुम्हारे घर में क्या सन्तान है ?' तब दशरथं राजा को बेचैनी अनुभव हो गयी। वे व्याकुल और दुखी हो गये । २५ । तब वृहस्पति ने कहा - ' राजन्, चिन्ता न करो। तुम भाग्यवान हो । स्वयं श्रीभगवान् तुम्हारे पुत्र होकर अवतरित होंगे । २६ । विभाण्डिक ऋषि का मृगी ( हिरनी) से उत्पन्न शृंगी नामक पुत्र है। उसके द्वारा पुत्रेष्टि ( नामक ) यज्ञ कराओ; वह ब्रह्मनिष्ठ मुनि है । २७ । उसे स्त्री-पुरुष ( के अन्तर ) · का भान नहीं है; परन्तु वह गान से वश होगा । हे राजन्, यह सत्य सुनो कि किसी अन्य उपाय से वह नहीं आएगा । २८ । , तव दशरथ ने कहा- तुम अप्सरा को भेजो और ( उस ) मुनि को मोहित करो । ज्यों-त्यों करके उसे लाओ और अयोध्या में पहुॅचा दो ' । २९ । ऐसा कहकर राजा ने इन्द्र से आज्ञा माँगी और कैकेयी के साथ रथ में बैठकर वे नगर ( अयोध्या ) में आ गये । ३० । उन्होंने वृषपर्वा को मार डाला; पर्जन्य ( वर्षा का देवता ) मुक्त हो गया । समूची सृष्टि में वर्षा हो गयी और अयोध्या में खुशहाली आ गयी।
Bhai app ek professional domain name kharidiye
जवाब देंहटाएंजरूर
हटाएं