सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बजरंग बाण कब और क्यों और किसे करना चाहिए?

बजरंग बाण कब और क्यों और किसे करना चाहिए? जब मुश्किल में हों प्राण, बजरंग बाण का पाठ पूरी श्रद्धा से करें। जब आप भयंकर मुसीबत से घिरे हो परेशानियों से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं सूझ रहा हो नौकरी में भयंकर मुश्किल हो, नौकरी छूट गई हो या छूटने वाली हो तंत्र मंत्र से किसी ने बाधा पहुंचाई हो संकट में कभी भी बजरंगबाण पढ़ सकते हैं , संकट से तुरंत मुक्ति दिलाता है बजरंगबाण अगर ऐसा है तो श्री हनुमान जी का सबसे शक्तिशाली बजरंग बाण आपकी सहायता कर सकता है। कहा जाता है कि जहां बजरंग बाण का पाठ किया जाता है, वहां हनुमान जी स्वयं आ जाते हैं। बजरंग बाण क्यों है अचूक ? पवनपुत्र श्री हनुमान जी श्रीराम के भक्त हैं। आप श्रीराम का नाम लें और हनुमान जी आपकी मदद के लिए न आएं ऐसा हो ही नहीं सकता नहीं सकता, क्योंकि बजरंग बाण में हनुमान जी के आराध्य प्रभु श्रीराम की सौगंध दिलाई गई है। इसलिए जब आप श्रीराम के नाम की सौगंध उठाएंगे तो हनुमान जी आपकी रक्षा करने जरुर आएंगे। बजरंग बाण में श्रीराम की सौगंध इन पंक्तियों में दिलाई गई है- भूत प्रेत पिशाच निसाचर। अगिन बेताल काल मारी मर, इन्हें मारु, तोहिं ...

क्यों एक पुरुष के साथ किया था अगस्त्य ऋषि ने विवाह| अगस्त्य ऋषि का जन्म कैसे हुआ| अगस्त्य को कुम्भज ऋषि क्यों कहते हैं?

क्योंएक पुरुष के साथ किया था अगस्त्य ऋषि ने विवाह|अगस्त्य ऋषि का जन्म कैसे हुआ|अगस्त्य को कुम्भज ऋषि क्यों कहते हैं?



मित्रावरुण नामक ब्रम्हावेत्ता धीरमुनि समुद्र तट पर रहते थे, वे तप, अनुष्ठान किया और जप करते रहते थे | २ | ( तट पर ) सागर की लहरें आतीं, तब उनकी अपनी वस्तुएँ बह जातीं । किसी दिन आसन, वस्त्र ( या ) कमण्डलु, तो किसी दिन पात्र ही (बह) जाता । ३ । इससे मुनि समुद्र पर झुंझला उठे ( फिर ) वे बहुत क्रोधायमान हो गये । ( तो उन्होंने निश्चय किया कि) अब मै एक ऐसा पुत्र उत्पन्न करूंगा, जो समुद्र के पानी को पी डालेगा । ४ । तदनन्तर उन्होंने मिट्टी का एक कुम्भ वना लिया और उसमें अपना शुक्र ( वीर्य ) डाल दिया। उन्होंने उस कुम्भ को वहाँ एकान्त स्थान में सम्हाल कर रख दिया । ५ । जब पूरे (नौ) महीने हो गये, तब उस कुम्भ को तोड़कर उसमें से एक पुत्र निकल आया । उसकी अद्भुत आकृति, अर्थात् डीलडौलवाले शरीर में यज्ञोपवीत और कटिसूत्र (भी) था।

 


उसका नाम ' अगस्त्य ' रखा । यथा-काल ) वह पुत्र बड़ा हो गया । ( फिर ) पिताजी से आज्ञा माँगकर ( फिर वह पावन काशी क्षेत्र में आ गया । 

उसने समस्त विद्या पढ़ ली । अनन्तर उसका शरीर यौवन को प्राप्त हो गया। उसने मन में सोचा, अब कोई सुन्दर कन्या मिले तो व्याह कर लूं । ८ । यह (उधर ) कान्यकुब्ज देश का एक राजा था । उसके बहुत कन्याएँ थीं । मुनिराज ने वहाँ आकर एक कन्या की माँग की । ९ । तब राजा ने कहा ' अभी यह छोटी है; जिस समय वरण करने योग्य ( विवाह-योग्य ) हो जाएगी, तब आप आइए । हे मुनिवर ( तव ) मैं निश्चय ही एक कन्या दूंगा' । १० । ऐसा वचन सुनकर वे अगस्त्य मुनि लौट गये । तदनन्तर थोड़े ही समय में राजा ने स्वयम्वर सम्पन्न करते हुए उस कन्या का विवाह करा दिया । 

तब वह (राजा) अगस्त्य को तो भूल गया । ( इससे एक-एक करके ) उसने सब कन्याओं का विवाह करा दिया। 

( कन्याएँ) जहाँ-तहाँ राजपुत्रों को ( विवाह में ) देकर राजा निवृत्ति को प्राप्त हो गया | १२ | कितने ही दिनों के पश्चात् अगस्त्य मुनि कन्या ले जाने के लिए ( राजा के पास ) आ गये । (फिर) उस राजा ने उनकी पूजा-अर्चा तो की; (फिर भी ) वह मन में भय को प्राप्त हो गया । १३ । तब अगस्त्य ने कहा - 'हे राजा, आपने जो मेरे लिए कही थी, वह कन्या लाओ ' । ऐसा सुनकर राजा चिन्तातुर हो गया और वह प्रासाद में चला गया । १४ । उसने रानी से समस्त वृत्तान्त कह दिया- 'मैं स्वयं भूल जो गया हूँ; अब यदि मुनि से कन्या के विषय में ना कहूँ, तो वे निश्चय ही अभिशाप देंगे ' | १५ | वह सती- शिरोमणि रानी वोली- 'हे महाराज, धैर्य रखो । बारह वर्ष का एक पुत्र है । उससे काम बन जाएगा । १६ । तब अपना कन्या का वेश बनाते हुए उसे स्त्री के आभूषण तथा वस्त्र पहना दो । विधि के अनुसार कन्या दान करो और मुनि को वह दो । १७ । जब वे अगस्त्य ऋषि फलयुक्त मंत्र पढ़कर संकल्प करेगे और उसे कन्या समझ कर उसको स्वीकार करेगे, तब वह नर से नारी वन जाएगा । १८, ( इसके अनुसार ) राजा उस दिन पुत्र को ( कन्या रूप में) सजाकर सभा में ले आया । 

उस कन्या के अद्भुत वेश को देखकर मुनिवर मन में आनन्दित हो गये । १९ । तब राजा ने समस्त भोग (विलास की सामग्री ) सहित बहुत सम्मान पूर्वक ( मुनि को ) कन्या प्रदान की। 

( इधर ) अगस्त्य मुनि ने 'स्वस्ति कहकर कन्या का दान 

( स्वीकार कर) लिया । २० । ( जब ) उन्होंने मन्त्र पढ़कर हाथ थाम लिया, ' तब वह ( राजपुत्र) तत्क्षण नारी-रूप हो गया । राजा मन में आनन्द को प्राप्त हो गया और (तव ) जय-जयकार हो गया । २१ । (फिर) मुनिवर अगस्त्य ने आशीर्वाद दिया । उनके मन की कामनाएं पूर्ण हो गयीं । नाम है ? (तत्पश्चात् ) उन्होंने राजा से पूछा- "इस कन्या का क्या ।२२ तो फिर विचार करके और सुन्दर अर्थ प्रकट करते हुए वह बोलें. - नाम पुरुष की मुद्रां ( रूप ) लुप्त हो गयी है, अतः इसका लोपामुद्रा " है " । २३ । ( तदनन्तर ) अगस्त्य उसे लिये हुए काशी में आ गये और उन्होंने गृहस्थाश्रम ( का जीवन ) आरम्भ किया | वे तपस्वी, निर्मल. अर्थात् निष्पाप ब्राह्मण अपने नित्य कर्म करते रहे । २४ ।। अब गिरिवर विध्याचल को हिमालय का पुत्र ही कहिए । वह वसिष्ठ के साथ वैर धारण करके अगस्त्य की शरण में आ गया । २५ ( यह सुनकर ) श्रीरामचन्द्र ने कहा- ' सुनिए हे सुतीक्ष्ण, मुझे वह ( कथा ) अवश्य कहिए! वसिष्ठ, और विश्वामित्र का फिर वैर किस-लिए हो गया ? । २६ । तो सुतीक्ष्ण ने कहा - ' हे रघुपति, सुनिए । एक समय वसिष्ठ ऋषि उत्तर देश में रहते थे। उन्होंने ( तब ) एक कामदुग्धा नामक कामधेनु अपने आश्रम में रखी थी। २७ । एक दिन वह गाय़ वन में चरने के लिए गयी थी । उस वन में एक बड़ी गुफा थी - ( वस्तुतः ) वह एक बहुत ! गहरी खाई थी।

कामदुग्ध उस खाई में गिर पड़ी । उसे ( बाहर) आने में ) रुकावट पड़ गयी | तब मुनिवर वसिष्ठ उसे खोजने के लिए निकले, तो देखते ( - देखते) वहाँ आ गये ॥ २९ ॥ तदनन्तर उस कामधेनु ने अपना दूध निःसृत कर दिया, तो निश्चय ही वह खाई भर गयी । उस दूध में तैरकर वह गाय बाहर निकल गयी । ३० । ( इधर ) वसिष्ठ ने विचार किया कि यह खाई खोटी है, उसे मैं निश्चय ही पाट दूंगा।

समझिए, एक पर्वत लाकर डाल दूँ, तो वह निश्चय ही भर जाएगी । ३१ । हिमालय के बहुत पुत्र हैं, उनमें से किसी एक को लाऊँगा । उसे लाकर इस खाईं में डाल दूँगा और वह असाधारण दुःख टाल दूंगा | ३२ | फिर वसिष्ठ उस समय हिमालय के घर ही आ गये और अपना वृत्तान्त कहकर उन्होंने उसका एक पुत्र मॉग लिया । ३३ । तव हिमालय ने वहाँ विध्याचल को ( वसिष्ठ के साथ जाने की ) आज्ञा दी । (तदनुसार) वह वसिष्ठ के साथ तत्क्षण चल दिया। ( फिर भी ) वह मन में सोचता रहा । ३४ । वे मुनि उस खाई में भर डालने के लिए मुझे ले जा रहे हैं । ऐसा समझकर वह उस समय वसिष्ठ को छोड़कर भाग गया । ३५ । (और) वह अगस्त्य की शरण में आ गया । (इधर ) वसिष्ठ ने मन में विचार किया - अब अगस्त्य का विरोध कौन करे ? ( हिमालय का ) कोई दूसरा पुत्र लाऊँगा । ३६ । (अतः) पीछे मुड़कर मुनिवर वसिष्ठ ( फिर ) हिमालय के घर आ गये ( और बोले –) ' भाई, तुम्हारा वह पुत्र मुझसे शत्रुता करके भाग गया है । ३७ । इसलिए मुझे दूसरा ( पुत्र ) दो, जो सरल स्वभाव वाला हो और जिससे मेरा काम बन जाए। फिर ( हिमालय का ) दूसरा एक पंगु पुत्र था । उसका नाम था आबू । ३८ । हिमालय ने तत्क्षण वह दिया, तो मुनि अगस्त्य उसे लेकर चल दिये। उन्होंने आबू को खाईं में डाल दिया, तो उनका मन प्रसन्न हो गया । ३९ । अब विंध्याचल ऐसा वैर सुतादण वाणा बालिय तमा रावव घरज्या मन ४७ ।


( धारण) करके अगस्त्य के पास आ गया ( और बोला  ) मैंने 

( आप को ) वचन दिया, आप जो कहिए, सो करूंगा वह इस प्रकार उनका दास होकर रहा था।

अनन्तर वह अगस्त्य का शिष्य हो गया और वह दक्षिण देश में रह गया । लक्ष योजन ऊँचा वह पर्वत महा अभिमानी रूपवाला था । ४१ । इस प्रकार से ( अभिमान - पूर्वक) उसने अतिशय ऊँचा बढ़ना आरम्भ कर दिया, तो स्वर्ग में अन्धकार हो गया । तब इंद्र ने अगस्त्य के पास आकर (विध्य) पर्वत-सम्बन्धी समाचार कह दिया । ४२ । तब अगस्त्य स्वयं वहाँ से ( विध्य) पर्वत के समीप आ गये, तो साष्टांग नमस्कार करते हुए वह पृथ्वी पर पड़ गया और यथा अवकाश सोया रहा । ४३ । तब अगस्त्य ने कहा विध्याचल, तुम अब सोये रह जाओ । यदि बिना मेरी आज्ञा के उठोगे, तो तुम्हें शाप देकर जला डालूँगा । ४४ । तदनन्तर उस दिन , से वह यहाँ इस दण्डक वन में रहा है । अगस्त्य भी अपना आश्रम बनाकर पत्नी सहित इस स्थान पर रह गये हैं।


#क्यों_एक_पुरुष_के_साथ_किया_था_अगस्त्य_ऋषि_ने_विवाह #अगस्त्य_ऋषि_का_जन्म_कैसे_हुआ #अगस्त्य_को_कुम्भज_ऋषि_क्यों_कहते_हैं? #अगस्त्य_ऋषि_के_पत्नी_का_नाम_लोपमुद्रा_क्यों_पड़ा  #क्यों_समुद्र_को_पी_लिया_था_अगस्त्य_ने #विंदयाचल_पर्वत_कैसे_बना_अगस्त्य_ऋषि_का_शिष्य #मिट्टी_की_मूर्ति_कैसे_बनी_अगस्त्य_ऋषि #अगस्त्य_ऋषि_के_पुत्र_का_क्या_नाम-था #अगस्त्य_के_पुत्र_का_क्या_नाम_था #कौन_थी_अगस्त्य_मुनि_की_पुत्री #अगस्त्य_ऋषि_का_सुहागरात #अगस्त्य_ऋषि_ने_क्यों_किया_अपनी_पुत्री_से_विवाह #Adhyatm_Guru


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

क्यों हुआ था दशरथ और शुक्रचार्य का युद्ध| देवासुर संग्राम कब हुआ था| दशरथ ने कैकेयी क्या वरदान दिया

संक्षिप्त कथा- अध्याय - १० (दशरथ द्वारा कैकेयी को वर प्रदान सतयुग का समय चल रहा था असुरों का राजा वृपपर्वा अद्भुत पराक्रमी उसने शुक्राचार्य द्वारा वृष्टिबंध नामक प्रयोग कराया । (ऐसा था। प्रयोग कि जिससे वर्षा नहीं होती, सूखा-अकाल पड़ जाता है) । १ । उन्होंने मन में गर्व करते हुए मेघों को आकृष्ट किया। इससे वारह वर्षों तक अनावृष्टि (वर्षा का अभाव ) हो गयी। इससे सव पीड़ित हुए | २ | गायें, ब्राह्मण आदि सव प्रजा अपार दुःख को प्राप्त हुई । यज्ञ-याग सब बन्द हो गये और हाहाकार मच गया | ३ | तव इन्द्र ने वृषपर्वा के साथ बहुत दिन युद्ध किया । परन्तु वह महाबली असुर जीता नहीं गया; क्योंकि उसके मस्तक पर शुक्राचार्य का ( वरद ) हस्त था । ४ । ( तदनन्तर ) ब्रह्मा ने इन्द्र से कहा - वह ( वृषपर्वा ) तुमसे नहीं जीता जा सकत्ता | यदि दशरथ को बुला लाओ, तो वह दानव पराजित हो जायगा । ५ । तब अयोध्या में आकर इन्द्र ने दशरथ राजा से याचना ( विनती) की । तब अजनन्दन दशरथ तैयार होकर युद्ध करने के लिए चले । ६ । तब कैकेयी ने कहा कि मुझे साथ ले चलो, मुझे युद्ध देखना है, मैं देखूंगी कि तुम्हारा कैसा बल है, पराक्रम कैसा है, ( यु...

क्यों किया था रावण के कौशल्या का हरण/ राजा दशरथ का विवाह/ राम की माता कौशल्या का हरण/ Adhyatm Guru

क्यों किया था रावण के कौशल्या का हरण/ राजा दशरथ का विवाह/ राम की माता कौशल्या का हरण/ Adhyatm Guru त्रेतायुग की बात जब रावण ने सभी राजाओं को जीत लिया तब उसे कोई लड़ाई करने वाला नहीं मिल रहा था तब वह ब्रम्हा जी से अपनी मौत के बारे पूछने गया था ब्रम्हा जी ने रावण से कहा कि तुम्हारी मृत्यु एक मनुष्य के हाथों होगी और उसका जन्म रघुकुल में होगा उस राजा का नाम दशरथ है उसका विवाह होने वाला है और इधर महाराज अज ने राजा दशरथ का कौशल्या के साथ  विवाह आयोजित किया था, इससे अजराज को बहुत आनन्द हो रहा था । विवाह-दिवस के वीच सात दिन बाकी हैं।  तब नारद ने आकर महाराज अज से एक बात कही राजन सुनो। मैं एक बात कहता हूँ - तुम्हारे घर में बड़ा विघ्न  होने वाला है | राक्षस रावण लंका का राजा है । वह दुर्बुद्धि  राक्षस दशरथ की हत्या करेगा । ऐसी बात मैंने वहाँ जान ली और इस बात को बताने के लिए यहाँ छिप कर (चुपचाप) आ गया । इसलिए मन में विचार कर उसकी रक्षा करो, अपने पुत्र को किसी गुप्त स्थान पर रखो। ऐसा कहकर नारद चले गये, तो अज राजा चिन्तातुर हुए । वर और वधू को हलदी उबटन आदि लगायी गयी और सोचा कि कन्य...

धनुष यज्ञ में महाराज दशरथ जी को बुलाया क्यों नहीं गया था ?| Why was Maharaj Dasaratha not invited in the bow yagya?

  धनुष यज्ञ में महाराज दशरथ जी को बुलाया क्यों नहीं गया था ? चक्रवर्ती सम्राट महाराज दशरथ जी का न जाना अथवा जनक जी द्वारा उन्हें आमंत्रित न करना कम आश्चर्य की बात नहीं। इस सम्बन्ध में कुछ लोगों का कहना है कि महाराज दशरथ को इसलिए नहीं बुलाया गया था क्यों कि उन्हें श्रवणकुमार को मारने से हत्या लगी थी। परन्तु यह तर्क सर्वथा भ्रामक और तथ्य से परे है, क्यों कि महाराज दशरथ जी के द्वारा श्रवणकुमार का वध रामजन्म से भी पहले हुआ था और उनकी इस हत्या के पाप को (जिससे कि दशरथ का सम्पूर्ण शरीर काला पड़ गया था) महर्षि वसिष्ठ जी के पुत्र वामदेव के द्वारा तीन बार राम-राम कहलाकर दूर करा दी गयी थी और ये ब्रह्महत्या के मुक्त हो चुके थे। इसलिए न बुलाये जाने के कारण में यह वात तर्क की कसौटी पर खरी नहीं उतरती। दूसरा कारण जिसके माध्यम से मैं इस भ्रम का निराकरण प्रस्तुत करना चाहता हूँ, पूज्य पितामह द्वारा प्राप्त प्रसाद स्वरूप है जो निम्ववत् है। एक राजा थे,जिनके एक ही सन्तान (पुत्र) थी। राजा ने बड़ी धूम-धाम से उसका विवाह किया परन्तु विवाहोपरान्त उस लड़के की बुद्धि पता नहीं क्यों राममय हो गयी और वह घर-बार छ...